पुलिस लाइन में बवाल : तीन मामले दर्ज, उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर कारवाई शुरू

City Post Live

पुलिस लाइन में बवाल : तीन मामले दर्ज, उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर कारवाई शुरू

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में पटना पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए बवाल के मामले में कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज हो गया है. बुद्धा कॉलोनी थाने में 3 मामले और कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. कई पुलिसकर्मियों को बवाल मचाने , मारपीट किये जाने और सरकारी सम्पति को नुकशान पहुंचाने का  मामला दर्ज हुआ है.गौरतलब है कि  शुक्रवार को जमकर पुलिस लाइन में बवाल हुआ था. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालने वाले पुलिसकर्मी आपस में भीड़ गए. अपने महिला साथी की मौत से बौखलाए महिला ट्रेनी सिपाहियों ने जमकर ग़दर काटा. अपने वरीय अधिकारियों को भी दौड़ा दौड़ा कर पिटा.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना पुलिस लाइन रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. राजधानी पटना में अपनी महिला साथी की मौत के बाद आक्रोशित पुलिसवालों ने किसी को नहीं छोड़ा. सार्जेंट और डीएसपी की पिटाई के बाद पुलिस लाइन के आसपास के हालात ऐसे रहे कि पटना के एसएसपी मनु महाराज भी पुलिस लाइन में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं कर पाए.

बिहार के डीजीपी ने कहा है कि ट्रेनी पुलिसवालों को किसी ने भड़काया है जिसके बाद ऐसी घटना है. ये पूरा मामला जांच का विषय है.एक मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले में मैंने अपने अधिकारियों को नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने कहा कि महिला सिपाही की मौत किस कारण से हुई है ये जांच का विषय है लेकिन इस घटना के बाद जिस तरह का आक्रोश ट्रेनी पुलिसवालों ने दिखाया है वो गलत है.डीजीपी ने कहा कि पुलिस बनने वालों को पहले पुलिसिंग का सेंस समझने की जरूरत है क्योंकि कानून सबके लिए एक समान है. उन्होंने मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

Share This Article