मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठियां

City Post Live - Desk

विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

सिटी पोस्ट लाइव, रोहतास : जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराइन गांव मेंं किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. इस घटना में पुलिस ने आधे दर्जन किसानों को गिरफ्तार किया है जबकि कई घायल भी हो गए हैं. दरअसल बिहार सरकार ने किसानों से गैस पाईप लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहित की थी. जिसका उचित मुआवजा किसानों को अबतक नहीं मिला है. इसे लेकर किसान आन्दोलन कर रहे थे. किसानों का कहना है कि गेल इंडिया द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें हमारी जमीनों को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया था, लेकिन हमें जमीन के बदले उचित मुआवजा सरकार द्वारा अबतक नहीं दिया गया है.

उनका कहना है कि सरकार हमें 1962 के कानून के हिसाब से मुआवजा दे रही है, जबकि 2013 में जमीन अधिग्रहण का जो नया कानून बना है उसके हिसाब से हमें जमीन की कीमत मिलनी चाहिए. किसानों का आरोप है कि गेल इंडिया द्वारा यहां के किसानों को डराया धमकाया जाता है और आज हम लोग के आंदोलन को प्रशासन द्वारा पुलिस बल का प्रयोग करके दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

डेहरी के भूमि उप समाहर्ता का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और यह जबरदस्ती कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, यदि और अधिक मुआवजा चाहिए तो कोर्ट जायें. जबकि किसानों का कहना है कि हमें हमारा मुआवजा नहीं मिला है. मुआवजे को लेकर किये गए इस आन्दोलन में पुलिस ने जम कर लाठियां चटकाई, कई घायल भी हो गए तथा आधे दर्जन से अधिक किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है.

 

 

 

Share This Article