झारखण्ड में नए हाईकोर्ट भवन के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ दायर याचिका पर 14 दिसंबर को होगी सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड के नए हाईकोर्ट भवन के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ दायर जनहित याचिका मामले में 14 दिसंबर को सुनवाई होगी. नए हाई कोर्ट काम्प्लेक्स के निर्माण में अनियिमिता का मामला उजगार होने के बाद याचिका दायर की गयी थी. इस मामले में अनियिमता का आरोप आर के एस कंस्ट्रक्शन पर लगा था.
इस मामले को लेकर मुख्य न्यायधीश के डबल बेंच में सुनवाई हुई .जिसमें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूरे मामले को लेकर 14 दिसंबर तक विस्तृत एफिडेविट देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता राजीव कुमार ने बहस में भाग लेते हुए कहा कि -“हाईकोर्ट के नाम पर हो रहे भवन निर्माण में जांच कमेटी ने भी अनियमितता होने की आशंका जताई है. लेकिन सरकार द्वारा इस स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में इस मामले का स्पेशल ऑडिट होना बेहद ज़रूरी है. याचिकाकर्ता ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की जिसपर विस्तृत एफिडेविट मिलने का बाद कोर्ट ने फैसला लेने की बात कही है.
इस मामले में पूर्व सीएस राजबाला वर्मा समेत कई अन्य के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है.गौरतलब है कि हाईकोर्ट निर्माण का इस्टीमेट 300 फीसदी बढ़कर 265 करोड़ से 699 करोड़ का हो गया था. सरकार ने मामले को लेकर एक जांच कमेटी बनायी थी. जांच रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद अधिवक्ता राजीव कुमार ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की थी.