न्याय यात्रा में वरिष्ठ नेताओं के सामने ही जमकर चले लात-घूंसे, सुरेन्द्र-राजेंद्र समर्थक भिड़े
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीमारी की वजह से अपनी न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए खुद जहानाबाद नहीं पहुंचे. तेजस्वी की अनुपस्थिति में हुई यह न्याय यात्रा महाभारत यात्रा में तब्दील हो गई. न्याय यात्रा के दौरान जहानाबाद में मारपीट और हंगामा हो गई है.जानकारी के अनुसार आज जहानाबाद में आयोजित आरजेडी की संविधान बचाओ-देश बचाओ न्याय यात्रा में आरजेडी समर्थक आपस में ही भीड़ गए. जहानाबाद में आरजेडी की न्याय यात्रा के दौरान जमकर मारपीट होने की भी खबर हैं. गौरतलब है कि आज तेजस्वी न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो सके हैं. उनकी तबियत खराब है जिसके कारण वे आज इस सभा में शामिल नहीं हो सके.
जहानाबाद की न्याय यात्रा में आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नहीं होने का असर साफ तौर पर दिखा. सभा के दौरान मंत्र पर ही आरजेडी समर्थक आपस में भीड़ गए. जानकारी के मुताबिक अतरी विधायक राजेंद्र यादव के बेटे और सुरेंद्र यादव के समर्थक यहा आपस में ही भीड़ गए और बात हाथापाई तक भी पहुच गई.मंच पर पहले चढने को लेकर हुए विवाद में दोनों के समर्थक आपस में जुत्तम पैजार पर उतर गए,
कहा जा रहा है कि टिकट को लेकर दोनों गुट के लोगों के बीच पहले बाताबाती हुई फिर इसके बाद लात घुसे भी चले. मामला इतना गरमा गया था कि मंच पर लोग लाठी के लेकर पहुंच गए. हंगामे के वक्त वहां पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी मंच पर मौजूद थे. सबसे पहले मंच पर चढ़ने को लेकर हंगामा शुरू हुआ. लोग मंच पर आगे पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. सभा में पहुंचे लोग दो गुटों में बंट गये थे. हंगामे के वक्त मंच पर राजद के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, शिवचंद्र राम और विधायक सुरेंद्र यादव के अलावा कई अन्य नेता मौजूद थे.पूर्व विधायक के बेटे और एमएलए सुरेंद्र यादव के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान पूर्व विधायक मुन्नी लाल यादव के पोस्टर को भी फाड़ दिया गया. आज गुरुवार को यहां संविधान बचाओ न्याय यात्रा का कार्यक्रम था.