डीजी होमगार्ड्स के पद से सेवानिवृत हो गए IPS अधिकारी रविन्द्र कुमार

City Post Live

डीजी होमगार्ड्स के पद से सेवानिवृत हो गए IPS अधिकारी रविन्द्र कुमार

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रविन्द्र कुमार सेवानिवृत हो गए. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रविन्द्र कुमार एडीजी (मुख्यालय) डीजी निगरानी, सेंट्रल रेंज डीआईजी, पटना के एसएसपी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. अपनी सेवाकाल में वो जहाँ भी रहे अपनी अमित छाप छोडी. बिहार पुलिस के सबसे शीर्ष पद डीजीपी के पद के प्रबल दवेदार रविन्द्र कुमार डीजी होमगार्ड्स के पद से बुधवार को सेवानिवृत हो गए.पटना के बीएमपी 5 में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.  बीएमपी के जवानों ने परेड कर उन्हें सलामी दी. इस मौके पर बिहार पुलिस के डीजीपी के एस द्विवेदी समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे.

अपने विदाई समारोह में रविन्द्र कुमार भावुक हो उठे. अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डीजी रविन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की सेवा करना करना होता है. उन्होनें कहा कि पुलिस सेवा में आने से पहले केवल एक बार ही बिहार आए थे. मैंने पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से सेवा करने का भरपूर प्रयास किया और लोगों का विश्वास जीतने में सफलता रहा.गौरतलब है कि रिटायरमेंट के पहले रविन्द्र कुमार को बिहार का डीजीपी बनाने की भी चर्चा थी. हालांकि लंबा कार्यकाल शेष नहीं होने की वजह से उन्हें डीजीपी पद नहीं मिला. क्योंकि सरकार चाहती थी कि कोई भी अधिकारी कम से कम दो वर्षो तक इस पद पर रहे.

आईपीएस रविन्द्र कुमार के ईमानदारी और कार्य के सीएम नीतीश भी कायल थे. रविन्द्र कुमार को निगरानी विभाग का एडीजी और फिर प्रमोशन के बाद डीजी बनने तक भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए जिम्मेदारी दी गयी थी. रवीन्द्र कुमार ने निगरानी विभाग को ऐसा धार दिया कि भ्रष्टाचारियों में खौफ हो गया. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराने की रणनीति बनाने में एडीजी रविन्द्र कुमार की अहम् भूमिका थी.

यह भी पढ़ें – कैमूर में पति बना हैवान, बेटा नहीं होने पर दो बच्ची समेत पत्नी को जिंदा जलाया

Share This Article