यात्रियों को रेलवे का दिवाली तोहफा, 32 ट्रेनों में ख़त्म किया फ्लैक्सी किराया

City Post Live

यात्रियों को रेलवे का दिवाली तोहफा, 32 ट्रेनों में ख़त्म किया फ्लैक्सी किराया

सिटी पोस्ट लाइव :  छठ –दीपावली को लेकर रेलवे ने बड़ा एलान किया है. दीपवाली और छठ पूजा में  रेल से सफर करने वाले लोगों को रेलवे की ओर से दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया गया है. रेलवे ने त्योहार के मौके पर यात्रियों को राहत देते हुये सालभर में 50 फीसदी से कम बुकिंग वाली 15 प्रीमियम रेलगाड़ियों पर से फ्लैक्सी किराया स्कीम को खत्म कर दिया है. कम मांग वाले मौसम में, जब टिकट बुकिंग 50 से 75 फीसदी तक घट जाती है, ऐसी 32 गाड़ियों में फ्लैक्सी किराया योजना लागू नहीं होगी.

 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लैक्सी किराये की दर को बेस प्राइस के 1.।5 गुना के बजाय 1.।4 गुना कर दिया है. अधिकतम स्लैब 1.।5 गुना से घटकर 1.।4 गुना कर दिया गया है. जिन टिकटों पर अधिकतम किराया बेस प्राइस से 1।5 गुना तक जाता था वो लीन पीरियड में कम होकर 1.।4 गुना तक ही जाएगा.

32 ट्रेनों ( शताब्दी, दूरंतो और राजधानी) से लीन पीरियड (फरवरी, मार्च और अगस्त ) में फलेक्सी फ़ेयर हटाया गया है। लीन पीरियड यानी कम भीड़भाड़ वाले सीजन के लिए 32 ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर स्कीम में बदलाव किया है. कम सीटें भरने के कारण जिन रेलगाड़ियों से फ्लैक्सी किराया योजना को हटाया जायेगा उनमें कालका-नयी दिल्ली शताब्दी, हावड़ा-पुरी राजधानी, चेन्नई-मदुरै दुरंतो शामिल है. वहीं जिन ट्रेनों में कम मांग अवधि के दौरान फ्लैक्सी किराया लागू नहीं होगा, उनमें- अमृतसर शताब्दी, इंदौर दुरंतो, जयपुर दुरंतो, बिलासपुर राजधानी, काठगोदाम-आनंदविहार शताब्दी, रांची राजधानी सहित अन्य शामिल हैं.

लेकिन रेलवे के इस फैसले से लोगों को कोई खास राहत तबतक नहीं मिलनेवाली जबतक ट्रेनें नहीं बधाई जायेगीं.लोगों को किसी भी ट्रेन में बर्थ नहीं मिल रहा है.कई ट्रेनों में कोई जगह नहीं है. वेटिंग टिकेट भी मिलाना बंद हो चूका है. हवाई जहाज का किराया आसमान छू रहा है. लोग परेशान हैं ,जहाँ तहां फंसे हुए हैं. स्कूलों में 4 नवम्बर से छुट्टी हो रही है लेकिन छठ दिवाली में छात्र घर नहीं पहुँच पा रहे हैं.

Share This Article