CBSE के छात्रों को बड़ी राहत, RTI के तहत 10 रुपये में मांग सकते हैं अपनी कॉपी

City Post Live

CBSE के छात्रों को बड़ी राहत, RTI के तहत 10 रुपये में मांग सकते हैं अपनी कॉपी

सिटी पोस्ट लाइव : CBSE के बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है.. उन्हें अब अपनी परीक्षा की कापियों के पुनर्मूल्यांकन को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा.अब आरटीआई कानून के तहत महज 10 रुपये का फी देकर अपनी कॉपियों की जांच करवा सकते हैं.अब छात्र देख पाएंगे कि वे अपनी कॉपी में क्या लिख कर आये हैं और टीचर ने कितने नंबर दिये हैं. उन्हें अपनी कॉपी से यह भी पता चल जाएगा कि टीचर ने नंबर देने में कोई गड़बड़ी तो नहीं की है.

छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने यह फैसला लिया है.जो छात्र अपनी कापियों की फिर से जांच करवाना चाहते हैं, उन्हें बस RTI के तहत 10 रुपये में अपनी कॉपी मिल जाएगी. गौरतलब है कि इसके लिए स्टूडेंट्स को पहले हर विषय के लिए 1000 रुपये खर्च करने पड़ते थे.लेकिन अब CBSE ने बड़ा संशोधन करते हुए महज 10 रुपये में कॉपी मुहैया कराने का निर्णय लिया है.. दरअसल, परीक्षा के बाद जब रिजल्ट निकलता था तो मार्क्स को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था. छात्र अपनी कापियां देखना चाहते थे लेकिन कॉपी दिखाने का कोई ठोस निेयम नहीं होने से उन्हें बेहद परेशानी होती थी. हर विषय की कॉपी के लिए 1000 रुपये फीस चुकाना सभी छात्रों के बस की बात नहीं थी.

लेकिन अब CBSE  द्वारा परीक्षार्थियों के हित में यह बड़ा फैसला लिए जाने के बाद छात्रों को  बड़ी राहत मिल गई है.अब  सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेना छात्रों के लिए बेहद आसान हो गया है. इसके लिए CBSE ने एक नया फॉर्मेट बनाया है. इसी फॉर्मेट के आधार पर स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक अपनी कॉपी निकाल सकते हैं.

CBSE  ने अपने इस  गए फॉर्मेट को अपनी वेबसाइट पर डाल भी दिया है. वेबसाइट पर छात्र जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को इसके लिए अपना व अभिभावक का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषय का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना एड्रेस देना होगा. इसके बाद उसे 10 रुपये फीस जमा करना होगा. फिर कॉपी आसानी से मिल जाएगी.इस फैसले से छात्र बेहद खुश हैं लेकिन बोर्ड की चुनौती बढ़ गई है क्योंकि इस कानून के तहत हजारों छात्र अपनी कापियों की फिर से जांच की मांग कर सकते हैं.

Share This Article