सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दरभंगा में चूहे के कुतरने से नवजात शिशु की मौत…बिहार में शासन पर सिर्फ चूहो का जोड़ चलता है।बिहार से आने वाली खबरों में आपने कई बार चूहो को शराब पीते सुना होगा लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो किसी भी शासन व्यवस्था में बैठे राजनैतिक सुरमाओं के लिए डूब मरने वाली बात है।इस खबर को पढ़ने के बाद किसी भी इंसान का हृदय वेदना से भर जाएगा। खबर बिहार के दरभंगा जिला स्थित डीएमसीएच अस्पताल से है।एक नवजात शिशु को दरभंगा के डीएमसीएच में चूहे कुतर जाते हैं और मासूम दम तोड़ देता है। ये हाल है सुशान और दुगुनी तेजी से विकास किओर बढ़ रहे बिहार के स्वास्थ व्यवस्था का ।
अब सवाल उठना लाज़मी है कि इस मासूम के मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या इस नवजात के मौत का जिम्मेदार भी चूहे को मान लिया जाए। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही हुई कैसे।चूहे के काटने के बाद क्यूँ नहीं मृत शिशु को तुरंत उपचार मुहैया कराया गया।वैसे दरभंगा स्थित इस अस्पताल में लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है।इस पहले भी यहाँ इस लापरवाही की कई घटना सामने आ चुकी। स्थानीय लोगों की माने तो इस अस्पताल की हालत बिहार की स्वास्थ की तरह ही जर्जर है। इस दर्दनाक घटना के बाद लोगो में सरकार और अस्पताल कर्मचारियों के प्रति बेहद आक्रोश है।वहीं कुछ लोग सोश्ल मीडिया पर लगातार प्रदेश के स्वास्थ मंत्री को निशाने पर ले रहे हैं।
जाहीर है किइस घटना के बाद सावल उठेगा ही कि बिहार के स्वास्थ व्यसथा को कुतरने में कौन ज्यादा दोषी है बिहार कि राजनीति या फिर चूहा। क्या राज्य की व्यवस्था इतनी कमजोर है। सवाल तो स्वास्थ मंत्री से भी किया जाएगा और सवाल तो ये भी कि क्या इस घटना से सरकार कोई सबक लेगी। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब बिहार के सुशान को चूहों ने कुतर कर व्यवस्था चलाने वाले लोगों को बेपर्दा किया हो । इससे पहले पुलिस द्वारा जब्त की गई हजारो लिटर शराब पीकर चूहे मदहोश हो चुके हैं।
आशुतोष झा की रिपोर्ट