तेजस्वी यादव ने अब नीतीश कुमार को दे दिया है नया नाम- ‘कुटील कुमार’
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा , तेजस्वी यादव अपने संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा निशाना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साध रहे हैं. तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था को लेकर तो नीतीश सरकार पर हमला कर ही रहे हैं साथ ही वो नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं. अपने न्याय यात्रा के दौरान शिवहर पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम बीजेपी से समझौता कर लेता तो आज सीएम होता. इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि लेकिन मैं कभी बीजेपी जैसी सांप्रदायिक पार्टी के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता. इसके लिए जो कुर्बानी देनी पड़ेंगी वो दूंगा.
तेजस्वी यादव लगातार इन दिनों नीतीश सरकार और केन्द्र सरकार पर जुबानी हमला बोल रह हैं. तेजस्वी ने नलांदा में प्रोफेसर के मर्डर पर भी बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया था.तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश के आंगन में बैंक मैनेजर के बाद अब एक प्रोफ़ेसर की सरेआम गोली मारकर हत्या.बिहार में राक्षसराज अपनी ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है. कुटिल कुमार की अंतरात्मा का अपहरण हो गया है क्या?
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी नेता केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान की निंदा की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों को संविधान और न्यायपालिका पर तनिक भी भरोसा नहीं है. आरएसएस केंद्र सरकार को राम मंदिर बनाने को लेकर धमकी दे रहा है वहीँ केंद्र सरकार के मंत्री अल्पसंख्यकों को धमकी दे रहे हैं.