BPSC की 56-59वीं परीक्षा के साक्षात्कार की तिथि घोषित

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:बीपीएससी की 56 वीं , 59वीं की लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 22 मई से आमंत्रित किया जाएगा .यह साक्षात्कार 12 जुलाई तक चलेगा. साक्षात्‍कार का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया  है.

साक्षात्कार में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र तथा आवश्यक प्रपत्र साक्षात्कार की निर्धारित तिथि के एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. साक्षात्कार दो पालियों आयोजित  होगा. अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि को साक्षात्कार पत्र में दिए गए सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ दो स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ आना होगा.

बीपीएससी की 56 वीं से  59 वीं मुख्य परीक्षा 8 से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जुलाई 2016 में परीक्षा हुई थी और  रिजल्ट 23 फरवरी को ही जारी कर दिया गया था. इस परीक्षा में कुल 1933 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए थे . प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.

Share This Article