देश भर के सीबीआई कार्यालय के बाहर आज कांग्रेस का प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : सीबीआई में घूसकांड को लेकर विवादों में उलझे सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है और उनके सारे अधिकार वापस ले लिए हैं। इस फैसले के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को सीधा प्रधानमंत्री से जोड़ते हुए उन्हों कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सी.बी.आई के कामों को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले को राफेल डील से जोड़ दिया है। कांग्रेस लगातार इस मामले पर प्रधानमंत्री को निशाना बना रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते कांग्रेस आज देश भर के CBI कार्यालय के बाहर सरकार द्वारा सीबीआई चीफ़ को हटाये जाने के फैसले के खिलाफ विरोध करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विट्टर हैंडल से दिया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘राफेल घोटाले की जाँच ना हो पाए इसलिए प्रधान मंत्री ने CBI प्रमुख को असंवैधानिक तरीक़े से हटा दिया। CBI को पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है ।कांग्रेस पार्टी, कल, इसके विरोध में देश के हर CBI दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी। मैं CBI मुख्यालय,दिल्ली, सुबह 11 बजे से, इसका नेतृत्व करूँगा’।
गौरतलब है कि हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग कारोबारी मोइन कुरैशी को क्लीन चिट देने में कथित रिश्वत लेने के आरोपों पर सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद राकेश अस्थाना ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा पर भी दो करोड़ रुपये का घूस लेने का आरोप लगा दिया। दोनों बड़े अफसरो के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप से सीबीआई की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठने लगे थे।जिसके बाद आनन-फानन में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद इन दोनों अधिकारी को छुटी पर भेज दिया गया और इनके सभी अधिकार वापस ले लिए गए।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट