अब मैदान पर नहीं दिखेगा डीजे ब्रावो का जलवा, क्रिकेट के सभी फॉरमेट से लिया संन्यास
सिटी पोस्ट लाइव : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रावो का जलवा अब अंतराष्ट्रीय मैचों में नहीं दिखेगा। ब्रावो ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ब्रावो द्वारा लिए गए अचानक सन्यास के फैसले ने सबको चौका दिया है। ब्रावो के सन्यास लेने पर दुनिया भर के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इंडिया-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने जाने से दुखी हो कर ब्रावो ने संन्यास लिया है।
गौरतलब है कि ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। ब्रावो जितना अपने क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं उतना ही अपने गीतों और डांस के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल के दौरान उनका चैंपियन-चैंपियन गीत काफी लोकप्रिय हुआ था। बॉलिंग के दौरान मैदान पर उनका डांस और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती करने का अंदाज हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। अपने गीत के कारण लोग उन्हें D.J Bravo कहने लगे।
ब्रावो जितना अपने देश में प्रसिद्ध हैं उस से ज्यादा हिंदुस्तान में उनके प्रशंसक है। जाहिर है कि ब्रावो के संन्यास लेने से उनके फैंस दुःखी हैं। हालांकि फिलहाल वो IPL जैसे टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे। ब्रावो ने वर्ष 2004 में वेस्टइंडीज टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था। वहीं अपना आखिरी मैच उन्होंने 4 साल पहले वर्ष 2014 में खेला था। ब्रावो ने वेस्टइंडीज की तरफ से 40 टेस्ट मैच में 2200 रन बनाए हैं जबकि 86 विकेट भी लिया है। वनडे क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 164 मुकबलों में 2968 रन के साथ 199 विकेट हैं।
आशुतोष झा की रेपोर्ट