राहुल का पीएम पर हमला, कहा- जो राफेल के इर्द गिर्द आएगा उसे मिटा दिया जायेगा
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हमला बोला है। राहुल ने इस बार ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया। प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। देश और संविधान खतरे में हैं’। ये कोई पहला मौका नहीं जब राहुल ने पीएम मोदी पर सीधे हमला किया हो इस से पहले भी वो राफेल डील को लेकर लगातर हमलावर रहें है।
CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया।
प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा।
देश और संविधान खतरे में हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2018
इतना ही नहीं राहुल प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर भ्रष्ट और कमांडर ऑफ थीफ तक कह चुके है। जाहिर है कि मोदी सरकार अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल को बेदाग और भ्रष्टाचार मुक्त बताने में लगी है तो वहीं कांग्रेस पार्टी राफेल डील के बहाने सीधे प्रधानमंत्री को आरोपी बनाकर पूरे सरकार को ही कटघरे में खड़ा करना चाहती है। कांग्रेस जहां इस मामले में सीधे पीएम पर हमला बोल रही है तो दूसरे तरफ भाजपा भी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनये हुई है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पहले ही गांधी परिवार को भ्रष्टाचार की ‘जननी’ बताते हुए कहा कह चुकें हैं कि यूपीए सरकार ने पहले खुद 10 साल तक लटकाया और फिर अंत में रीइग्जैमिन कर रद्द कर दिया।
गौरतलब है कि कथित घूस लेने के आरोपों पर सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर केस दर्ज किया। जिसके बाद राकेश अस्थाना ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर भी दो करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगा दिया। दोनों शीर्ष अफसरो के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप से सीबीआई की विश्वसनीयता पर उठते सवालों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर दोनों शीर्ष अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया है और उनके सारे अधिकार वापस ले लिए हैं। जिसके बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर है।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट