आग लगने से दस बीघा का गेहूं जलकर खाक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, आरा : महीनों मेहनत करने के बाद जब फसल कट कर खलिहान में पहुँचती है, तब जाकर कहीं किसानों को थोड़ी राहत मिलती है. फसल के अनुकूल मौसम रहा तो किसान को सब्र होता है कि फसल अच्छी होगी, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया तो नुकसान. लेकिन इस बार किसान को सारी मेहनत करने के बाद नुकसान उठाना पर रहा है. दरअसल गर्मी के इस मौसम में आगलगी की घटनाएं काफी होती है, उसी का शिकार  भोजपुर के किसान हुए हैं.ताजा मामला भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के बडकी खडाव गांव की है, जहां खलिहान में आग लगने से लगभग 10 बिघा खेत का गेहूँ जल कर राख हो गया. जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है. आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद फायरबिग्रेड को इसकी सूचना दी गई. आरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर पहुँचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सूत्रों की माने तो मधेशर सिंह, रविन्द्र सिंह, काशी नाथ सिंह समेत कई लोगों का गेंहू अगलगी के कारण राख हो गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.

Share This Article