नालंदा : अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत, 4 जख्मी

City Post Live - Desk

नालंदा : अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत, 4 जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव :  पहली घटना देर रात भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के एनएच 20 नालंदा में बीती रात अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 4 लोग जख्मी हो गये हैं. जानकारी अनुसार राजगीर व भागनबिगहा और तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.पर रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई. जहाँ बिहारशरीफ की ओर से जा रही बाइक को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल व शव को सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान भागन बिगहा गांव निवासी चंदन कुमार व विक्की कुमार के रूप में की गयी है. वहीं मनोज चौधरी जख्मी है। ओपी प्रभारी आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि हरनौत की ओर से आ रहा ट्रक बाइक सवारों को कुचलते हुये भाग निकला.

दूसरी घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के पास हुई जहाँ दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये. एक बाइक पर सवार मां-बेटे जख्मी हुये. मां को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका बेटा व दूसरे बाइक पर सवार एक युवक जख्मी हैं. उनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि तीसरी घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के पसिनिया गाँव के समीपघटी जहाँ बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरे स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृतक पटना जिला के दनियावां निवासी संजय कुमार है. युवक श्रार्द्धकर्म में शामिल होने स्कूटी से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान बाइक की टक्कर से वह सड़क पर गिर गया जिसे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचल दिया.

नालंदा से प्रणय राज कि रिपोर्ट

Share This Article