‘सुशिल मोदी का लालू फैमिल पर हमला, तेजस्वी को होगी 7 साल की जेल, नहीं लड़ सकेंगे’चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : लालू फैमली पर बिहार के डीप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एकबार फिर से जोरदार हमला बोला है. आज आईटी के द्वारा लालू यादव की अस्थायी रुप से सीज की गई करीब 1 अरब 28 करोड़ की संपत्ति को स्थाई रुप से सीज करने की बात को लेकर सुशील मोदी ने एक बार फिर से लालू परिवार और खासतौर पर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. सुशिल मोदी ने कहा है कि तेजस्वी अगले 6 सालों के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेगें.सुशिल मोदी ने तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वे जेल भी जा सकते हैं. जेल जाने की बात से वो अवगत हैं और और इसलिए लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए यात्राएं कर रहे हैं.
सुशील मोदी ने आईटी की आज की कार्रवाई को लेकर दो ट्विट कर हमला किया है. पहले ट्विट में उपमुख्यमंत्री ने लिखा, ‘लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटलों को लीज पर देने के बदले फर्जी कंपनियों के जरिये करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल पर हासिल की थी. लगभग एक अरब 28 करोड़ रुपये मूल्य की ये सम्पत्ति पिछले साल सितंबर में अस्थायी रूप से कुर्क की गई थी. अब इस सम्पत्ति को न्यायालय ने स्थायी रूप से जब्त कर लिया है. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ ही 13 अन्य लोगों पर चार्जशीट दर्ज हुआ है.तेजस्वी इस मामले में न तो मुख्यमंत्री को बिदुवार जवाब दे सके न हीं आईटी को संतुष्ट कर सकें.सुशील मोदी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जब यह संपत्ति हाथ से जाने लगी तो एक गुनहगार खुद को पीड़ित साबित करने के लिए राजनीतिक यात्रा निकाल रहा है.
अपने दूसरे ट्विट डीप्टी सीएम मोदी ने तेजस्वी के अगले 6 सालों तक चुनाव नहीं लड़ने पर बैंन लगने की भविष्यवाणी करते हुए लिखा है- ‘एनडीए सरकार बेनामी सम्पत्ति निवारण कानून को इतना मजबूत बना दिया है कि इस मामले में दोषी पाये जाने पर 7 साल के कारावास की सजा, सम्पत्ति के बाजार मूल्य का 25 फीसद जुर्माना और इसके साथ ही 6 साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है.
लालू प्रसाद ने यूपीए सरकार के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के होटलों को लीज पर देने के बदले फर्जी कंपनियों के जरिये करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल पर हासिल की थी। लगभग एक अरब २८ करोड़ रुपये मूल्य की ये सम्पत्ति पिछले साल सितंबर में अस्थायी रूप से कुर्क की गई थीउन्होंने अपने. इस ट्विट में लगाए गए पोस्टर में आगे लिखा है कि ‘लालू यादव ने बिहार का विकास ठप तो किया ही, संपत्ति की लिप्सा में अपने परिवार की दूसरी पीढ़ी का भविष्य भी अंधकारमय कर दिया.
गौरतलब है कि आईटी ने लालू परिवार की करीब 1 अरब 28 लाख की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है. लालू यादव और उनके परिवार पर रेल टेंडर में घोटाले का आरोप है. इस मामले को लेकर लालू और उनके परिवार पर ईडी और आईटी की तलवार लटकी हुई है.उशील मोदी ने आईटी की इस कारवाई के बाद ट्विट कर लालू फैमिली पर हमला बोला है.