City Post Live
NEWS 24x7

थाने की तरह स्कूल में छात्र को दी गई थर्ड डीग्री

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आर जे एस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई .

गया से राजेश कुमार की रिपोर्ट 

सिटी पोस्ट लाइव :मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाई और अच्छे संस्कार की नीव डालने के लिए स्कूल भेजते हैं.लेकिन जब स्कूल में उनके बच्चों को पढ़ाने और उसे संस्कारी बनाने की जगह उनके साथ उन्हें थर्ड डीग्री दी जाने लगे तो ,हाला कौन अपने बच्चे को स्कूल भेजेगा.ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.गया जिले के वजीरगंज के आर.जे.एस. स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल के छात्र की बेरहमी से पिटाई किये जाने का माला सामने आया है.आरोप है कि  16 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार को बुधवार को स्कूल के दिन स्कूल में बुलाया गया  और बड़ी बेरहमी से लात, घुसे और डंडे से उसकी पिटाई की गई. इस मामले में पीड़ित के पिता ने स्कूल एमडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.पीडित छात्र के पिता अशोक सिंह ने बताया कि स्कूल निदेशक सुचित कुमार ने छुट्टी के दिन बुधवार को  विद्यालय में उनके साथ उनके बेटे को बुलाकर मारपीट की .इतना ही नहीं एक- दो थप्पड़ मेरे सामने  बेटे को मारा .मुझे स्कूल से भगा दिया गया फिर मेरे बेटे को एक कमरे में बंद कर एमडी सूचित कुमार ने लात घुस्सा, डंडा से बेरहमी से पीट पीट कर लहू-लुहान कर  दिया. घायल छात्र चंद्रशेखर ने बताया कि एक कमरे में उसे बंद कर स्कूल के एमडी ने  लात ,घूस्से एवं डंडे से बुरी तरह से पिटा .

घायल छात्र चन्दशेखर का प्राथमिक ईलाज वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करने के बाद डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए उसे  गया मेडिकल रेफर कर दिया. वजीरगंज थानाध्यक्ष  रामाज्ञा राय ने बताया कि आर जे एस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सूचित कुमार के खिलाफ बभंडीह निवासी अशोक सिंह ने प्राथमिकी दर्ज़ कराई है. आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गायत्री कुमारी ने बताया कि इस मामले पर उन्हें अभीतक  कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है . लेकिन  आर जे एस स्कूल के एमडी के द्वारा एक स्कूली छात्र को बेरहमी से पीटे जाने की सूचना उनके पास जरुर है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गम्भीर है, जाँच के बाद कठोर कारवाई की जायेगी.गौरतलब है कि इस मामले में वजीरगंज प्रखंड युवा बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष केदार प्रसाद कुमुद सहित पुनावा पंचायत मुखिया कुमार रुपेंद्र प्रताप, माकपा नेता शम्भू शरण शर्मा, भाजपा के राजेश कुमार सिंह, मंतोश कुमार सिंह सहित कई अभिभावकों ने केन्द्र सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालय की मान्यता को रद्द करते हुए कठोर कारवाई करने की माँग की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.