चार पुराने पार्टनर्स को झूठे गैंग रेप के मामले में फंसाए जाने का मामला उजागर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर से अपने चार पुराने पार्टनर्स को झूठे गैंग रेप के मामले में फंसाए जाने का मामला उजागर हुआ है. मुजफ्फरपुर के दिलीप ने नौवीं में पढ़ने वाली लड़की को अपनी साली बताकर उसके साथ गैंगरेप की फर्जी कहानी गढ़ दी. दिलीप ने कभी बिजनेस पार्टनर रहे अपने चार दोस्तों को सबक सिखाने के लिए झूठी गैंग रेप की कहानी बनाकर पुलिस की नींद उड़ा दी.लेकिन पुलिस ने महज पांच घंटों के भीतर इस घटना की सच्चाई सामने ला दिया.
पुलिस के अनुसार मिठनपुरा के इमली चौक पर रहने वाले युवक दिलीप ने थाने को सूचित किया कि उसकी 16 वर्ष की साली के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया है. पीड़िता और उसके कथित जीजा दिलीप की इस शिकायत से मिठनपुरा पुलिस हरकत में आ गई.पुलिस ने तत्काल दिलीप को साथ लेकर उन चारों आरोपियों के घरों पर धावा बोल दिया. लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए. दिलीप ने कहा कि उसकी पहचान के चार युवकों ने उसकी साली के साथ उसके सामने ही रातभर दुष्कर्म किया है.
पुलिस ने जब पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया तो पता चला कि लड़की के साथ कोई रेप नहीं हुआ है. डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं की. मामले की जब गहराई से छानबीन हुई तो पता चला कि दिलीप कथित पीड़िता का जीजा है ही नहीं. वो उसकी पत्नी के साथ एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है और दिलीप ने उसे साली कहकर अपने घर में रखा हुआ है.
घटना की रात दिलीप की पत्नी भी घर में मौजूद नहीं थी. पुलिस की पूछताछ में यह भी उजागर हो गया है कि दिलीप शराब कारोबार में पहले भी जेल जा चुका है. इस शराब के कारोबार को लेकर जब आपस में विवाद हो गया तो दिलीप ने अपने चारों साथियों को फंसाने के लिए गैंग रेप की यह झूठी कहानी गढ़ दी. जांच में यह भी उजागर हुआ है कि निजी विवाद में हुई मारपीट के बाद बदला लेने की नीयत से दिलीप ने अपने पुराने पार्टनरों के खिलाफ गैंगरेप की साजिश रची. पुलिस ने दिलीप को जहां हिरासत में ले लिया है, वहीं लड़की के माता-पिता को भी बुलाया गया है.