झारखण्ड सरकार शिखर जी की पवित्रता पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने देगी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखण्ड सरकार ने कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि सदियों पुराने शिखर जी पर्वत की पवित्रता अक्षुण्ण रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि किसी प्रकार से शिखर जी पर्वत की पवित्रता को प्रभावित करने का न तो सरकार का कोई निर्णय है और न ही कोई परियोजना है। जैन श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जैन समुदाय के सोच आस्था और विश्वास के अनुसार ही सुविधाएं प्रदान करने की योजना है।’ सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार शिखर जी की पवित्रता पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने देगी। उल्लेखनीय है कि कुछ समाचार पत्रों से इस प्रकार के भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है कि जैन धर्मावलंबियों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री पारसनाथ जी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर पारसनाथ जी की पवित्रता में हस्तक्षेप की कोशिश हो रही है।