स्कूल विलय के विरोध में अभिभावकों का आंदोलन शुरू, स्कूल से ले गये बच्चों को
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के टुंडी क्षेत्र में सोमवार को दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही स्कूल विलय के विरोध में अभिभावकों का आंदोलन शुरू हो गया। सोमवार को टुन्डी क्षेत्र में पाण्डेयडीह स्थित प्राथमिकी विद्दालय के बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों ने स्कूल विलय के विरोध में विद्यालय आकर अपने-अपने बच्चों को स्कूल से अपने साथ ले गए। सभी शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाने का अथक प्रयास किया, पर वे नहीं माने। उन्होंने कहा कि जब तक विलय के प्रस्ताव को वापस नहीं किया जाता तब तक वे लोग अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे। अभिभावकों ने पाण्डेयडीह, बेजरबाद, प्रतापपुर, नंदादिह आदि गांवों का भ्रमण कर जनसम्पर्क किया। उनका कहना है गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर बच्चे पैदल 3 किलोमीटर कैसे जायेंगे। जब तक सरकार विलय करने का निर्णय वापस नहीं लेती है तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजकर अपना विरोध जारी रखेंगे।
कक्षा छह से आठ तक को मध्य विद्यालय जियाजोरी में कर दिया विलय
टुन्डी के विद्यालय में एक से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती थी, लेकिन 6 से 8 तक को मध्य विद्यालय जियाजोरी में विलय कर दिया गया। इसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध कर रहे हैं।
दुर्गा पूजा से पहले कमारडीह के ग्रामीणों ने भी किया था विरोध
इसके पहले ईद के पूर्व कमारडीह के ग्रामीणों ने भी विरोध किया था और दुर्गा पूजा तक की मोहलत दी थी। जब कोई निर्णय नहीं हुआ तो अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई बंद कर सरकार के निर्णय का विरोध शुरू कर दिया।