जेट एयरवेज दे रहा है बम्पर ऑफर, आज ही बुक करे अपने टिकेट

City Post Live - Desk
मोदी की उड़ान योजना

सिटीपोस्ट लाइव: ट्रैवल सीजन में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जेट एयरवेज स्पेशल ऑफर लेकर आया है| जेट एयरवेज अपने ग्राहकों के लिए कैशबेक ऑफर सहित कई अन्य सुविधाएं दे रहा है| यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट पर उपलब्ध होगा| यह सुविधा एयरटेल पेमेंट बैंक और MobiKwik के द्वारा टिकट बुकिंग करवाने पर कैशबैक ऑफर मिलेगा| इसके अलावा कंपनी अपने यात्रियों को ‘Europe on Sale’ नाम से भी ऑफर दे रही है| खबरों के मुतबिक Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा| इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में टिकट बुकिंग करवानी होगी. वहीं यात्रा की तारीख 10 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच में होनी चाहिए| दूसरा ‘Book Early. Save More’ ऑफर भी है- इसमें यात्रियों को भारत में कहीं की भी टिकट प्रीमियर क्लास में बुक करवानी होगी| इस ऑफर में फ्लाइट की बुकिंग 6,434 रुपए से शुरू हो रही है| इस ऑफर को पाने के लिए आपको एक तय समय सीमा में टिकट बुक करवानी होगी| कैशबैक ऑप्शन- एयरटेल पेमेंट बैंक के द्वारा पेमेंट करने पर ग्राहकों को दो तरह से कैशबैक ऑफर मिलेगा| पहला ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत कैशबैक ऑफर का है| यह ऑफर एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर्स के लिए होगा| यह ऑफर 4 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बुकिंग करने पर मिलेगा| एक ग्राहक के लिए यह एक ही बार लागू होगा| इसके लिए कम से कम 1500 रुपए की ट्रांजेक्शन करनी होगी. कैशबैक 72 घंटे में वापस एयरटेल पेमेंट बैंक में जमा करा दिया जाएगा|

Share This Article