टीएमएच व टाटा मोटर्स अस्पताल में भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ

City Post Live
टीएमएच व टाटा मोटर्स अस्पताल में भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में आज आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन और टाटा मोटर्स प्लांट के प्रमुख ए.बी.लाल भी मौजूद थे।
आयुष्मान भारत योजना को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मेंहुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही टाटा मुख्य अस्पताल और टाटा मोटर्स अस्पताल में भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 23 गैर सरकारी अस्पताल आयुष्मान भारत से जुड़चुके है। इसमें से दस निजी अस्पतालों में इलाज भी शुरू हो चुका है। टाटा मुख्य अस्पताल और टाटा मोटर्स अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर दस दिनों के अंदर कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
Share This Article