क्यों है आईफोन दूसरी कंपनियों के मोबाइल से सिक्योर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सोशल मीडिआ पर डाटा लीक की खबरों के बाद से ही स्मार्टफोन पर भी निजी जानकारी को लेकर यूजर्स की चिंता बनी हुई है. ऐसे में अब लोगों को डर है कि कहीं मोबाईल का डाटा भी चोरी ना हो जाये. तो आपको बता दें कि यदि आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहें हैं तो बेफिक्र रहिये. क्योंकि आईफोन दुनिया का इकलौता ऐसा फोन है जिसका डाटा चोरी करना एक तरह से लगभग असंभव है. क्योंकि आइफोन के फिचर कुछ ऐसे हैं कि हैकर फोन की जानकारी पढ़ नहीं सकते. क्योंकि आईफोन में डिफॉल्ट में इनक्रिप्शन की सुविधा यूजर्स को मिलती है. इस सुविधा से आईफोन में स्टोर की गई जानकारी को लीक करना लगभग असंभव हो जाता है फोन की जानकारी कोई पढ़ नहीं सकता है.

यदि आप किसी दुसरे कंपनी का फोने इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रख कर अपने निजी डाटा हो सुरक्षित रख सकते हैं. स्मार्टफोन पर अपनी बैंकिन जानकारियों को बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए पासकोड भी आपकी सहयता कर सकता है. पासकोड का इस्तेमाल साथ में सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर को एक्टिवेट करना बेहद ही सुरक्षित तरीका है. सेल्फ डिस्ट्रक्ट फ़ीचर में आपके फोन में गलत पासकोड डालने से फोन का डेटा पूरी तरह से गायब हो जाएगा. 6 डिजिट का पासकोड इस्तेमाल करने का पर उसका अनुमान लगा पाना सौ गुना मुश्किल हो जाता है. .

Share This Article