सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव के हथकंडों पर गौर करने और सचेत रहने की परामर्श दी. पीएम ने मोदी एप के जरिए भाजपा के उम्मीदवारों, राज्य पदाधिकारियों और कर्नाटक के नेताओं को संबोधित करते हुए उन्हें कांग्रेस की झूठी चालों में नहीं फंसने और मतदान होने तक लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां धर्म के आधार पर केवल समाज को बांटने में लगी हुई हैं. वे चुनावों से पहले समुदायों को लॉलीपॉप देती हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाती हैं.
मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस की काम करने की शैली है, जिसके जरिए वे चुनावों से पहले कुछ समुदायों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि वे अपना कार्यो का लेखा-जोखा नहीं देंगे. वे लगातार समाज को बांटने में लगे रहते हैं. मोदी ने कहा, “कांग्रेस चुनावों में सिलसिलेवार हार के बाद झूठ के पुलिंदे गढ़ रही है. इससे पहले कांग्रेस पांच से 10 मुद्दों पर ही झूठ फैलाती थी लेकिन अब 50 मुद्दों में से 40-45 मुद्दे झूठ पर आधारित हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की परिस्थिति में कार्यकर्ताओं को अपना रुख रखना चाहिए, उनके झूठ को बेनकाब करना चाहिए और विदेशी एजेंसियों की सेवाएं लेकर लोगों को धोखा देने के उनके तरीकों से लड़ना भी चाहिए.