City Post Live
NEWS 24x7

शहर में बकायदा गोदाम बनाकर होती थी शराब की होम डिलीवरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:जिस तरह से शराबबंदी के वावजूद आये दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ी जा रही है.जाहिर है शराब माफिया और पुलिस के बीच “तू डाल-डाल तो मैं पात-पात “ का खेल चल रहा है.पुलिस आये दिन शराब की खेप तो पकड़ रही है फिर भी माफिया शराब की खेप बिहार लाने से नहीं चूक रहे.पटना ने एक ऐसे शराब तस्कर गिरोह को पकड़ा है ,जिसने बिहार में शराब की हो रही होम डिलीवरी  का खेल उजागर किया है.मंगलवार की रात विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया .ये गिरफ्तार लंबे समय से बाइकर्स गैंग से जुड़े हैं और दूसरे राज्यों से शराब की खेप लाते हैं और एक सुनियोजित योजना के तहत शराब की होम डिलीवरी कराते हैं.

पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि  पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर शराब तस्करों के बारे में जब पड़ताल कर रहे थे  तभी उन्हें जानकारी मिली कि जीडी मिश्रा पथ के रोड नंबर 2-बी में राजकुमार सिंह के मकान से शराब की सप्लाई की जाती है. वहां होम डिलीवरी करने वाले बाईकर्स जमा रहते हैं.सादे लिबास में मकान की घेराबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों के हाथ  बाइक सवार शुभम कुमार उर्फ गोलू और शानू कुमार उर्फ शुभम कुमार लग गए .। दोनों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से स्कूल बैग में पांच बोतल विदेशी शराब मिली. पुलिस टीम जब उनके साथ घर के अंदर घुसी तो पाया कि राजकुमार का मकान शराब के गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.पुलिस को पूछताछ के दौरान गोलू और शानू ने बताया कि  उन्होंने शराब के गोदाम के लिए राजकुमार के मकान का कमरा किराए पर ले रखा था. उनके कमरे से 129 बोतल विदेशी शराब के अलावा तीन और लड़के मिले. वे लोगों से मोबाइल पर शराब सप्लाई करने का ऑर्डर लेने का काम करते थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.