तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल, प्रतियोगिता का समापन

City Post Live
तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल, प्रतियोगिता का समापन
सिटी पोस्ट लाइव : पर्यटन, कला, संस्कृति,खेलकूद एवं युवाकार्य,निदेशालय,झारखंड,रांची एवं जिला प्रशासन,साहिबगंज जे तत्वावधान में बरहरवा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम  में 3 दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण  फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन  आज  पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।खिलाड़ियों को अंचल अधिकारी राम नरेश  मुंडा समेत अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। बालक वर्ग में  बिनोद पुर पंचायत विजेता और बरहरवा पूर्वी उपविजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग में बरहरवा पश्चिम विजेता और बरहरवा पूर्वी उपविजेता रहे। इस अवसर पर   अंचल अधिकारी बरहरवा, थाना प्रभारी,नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास,सामाजिक कार्यकर्ता कमल भगत, अभिनव कुमार,  समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। इधर, तालझारी प्रखंड के तालझारी मिशन मैदान में 2 दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल में पोखरिया पंचायत  ने बाकुडी  पंचायत को 1-0 से पराजित कर विजेता बना। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी  शिवजी भगत,  मार्सल टुडू,मो0 कामरु जमाल, गंगाधर मंडल, जितेंद्र मंडल,साहक परवर, सुनील यादव,पंकज यादव,मनीष कुमार मिश्रा,सौरभ कुमार  समेत सैकड़ों दर्शक अन्य उपस्थित थे।
TAGGED:
Share This Article