आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयुक्त नालंदा पहुंचे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, नालंदा : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त अशोक लवासा नालंदा पहुंचे. उन्होंने विभिन्न पार्टियों द्वारा EVM में गड़वड़ी की शिकायत पर कहा कि पिछले 20 वर्षों से मतदान के दौरान EVM का प्रयोग हो रहा है. इसमें शक की कोई गुंजाइस ही नहीं है. EVM का मैन्युफैक्चर और मैनेज करने की फूलप्रूफ व्यवस्था है. जिसके कारण कभी भी इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती है.लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है. जो फैसला होगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा. इसके पूर्व उन्होंने समाहरणालय स्थित शहीद हरदेव भवन के सभागार में जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों और बीएलओ  के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.इस मौके पर उन्होंने जिलाधिकारी को चुनाव के पूर्व शत प्रतिशत वोटर लिस्ट और एपिक कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर में रखे एवीएम कक्ष का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त संदीप सक्ससेना, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Share This Article