किडनैपिंग का नया फंडा : हायर स्टडी के लिए कनाडा भेंजने के नाम पर छात्र का अपहरण
सिटी पोस्ट लाइव : हायर स्टडी के लिए कनाडा भेंजने के नाम पर एक युवक को अगवा कर लिए जाने के एक सनसनीखेज मामले का खुला पटना पुलिस ने किया है. पेपर वर्क करने के बहाने पटना बुलाकर अगवा किये गए लुधियाना के छात्र रणदीप को शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने सुरक्षित अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. पटना पुलिस की तत्परता से लुधियाना के इस छात्र की जान बच गई.शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने उसे एजी कॉलोनी के एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया है. स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर इस छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद कराने में पुलिस को सफलता मिली है.दरअसल, लुधियाना का रहने वाला रणदीप हायर स्टडी के लिए कनाडा जाना चाहता था. इसके लिए उसने लुधियाना के हरप्रीत सिंह से संपर्क साधा. हरप्रीत से 26 लाख में कनाडा भेजने की डील फाइनल हुई. रणदीप के पिता ने 4 लाख एडवांस भी कर दिया. बाकी के 22 लाख कनाडा पहुंचने के बाद देना था.
रणदीप के पिता सरदार सिंह के अनुसार उनके बेटे को कनाडा भेजने से पहले पटना में कुछ दस्तावेज साइन कराने के बहाने बुला लिया गया. रणदीप दिल्ली से पटना पहुंचा जहां कुछ लोग उससे एक होटल के कमरे में मिले. होटल से उसे उसे एजी कॉलोनी स्थित एक मकान में लाया गया.यहाँ अपने साथ शुरू हुए बुरे बर्ताव से रणदीप समझ गया है कि उसने कनाडा जाने का सौदा नहीं बल्कि अपनी जान का सौदा किया है. उसका अपहरण हो चूका है.अपहरणकर्ताओं ने रणदीप को पहले अपने पिता को कॉल कर ये कहने के लिए कहा कि उसे सभी कागजात मिल गए हैं. फिर रणदीप को नींद की गोली देकर सुला दिया गया. करीब 48 घंटे बाद फिर से रणदीप के पिता को एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया गया जिसमें कहा गया कि मैं कनाडा पहुंच गया हूं बाकी पैसे दे दीजिए.उसके पिता को अपने बेटे के साथ कुछ बुरा होने का अंदेशा हो चूका था. उन्होंने ये बात अपहर्ताओं को जाहिर नहीं होने दिया. बाकी रकम का भुगतान भी कर दिया और दूसरी तरफ पटना पुलिस को भी सूचना दे दी.
पटना पुलिस जो लगातार उस नंबर को ट्रेस कर रही थी. इसी बीच एजी कॉलोनी में रहनेवाले लोगों ने पुलिस को बताया कि एक मकान में रह रहे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस मकान पर छापा मारा.र रणदीप को वहां से सकुशल बरामद कर लिया गया. लेकिन अपहर्ता भागने में कामयाब हो गए. पुलिस को घटनास्थल से 9 एमएम की गोली, आधार कार्ड, कुछ फोटोग्राफ्स, बैंक खाते के डिटेल्स और एटीएम कार्ड मिले हैं.पुलिस अब अपहर्ताओं का पता लगाने में जुटी है.