शांति समिति की बैठक, पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय

City Post Live

शांति समिति की बैठक, पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय 

सिटी पोस्ट लाइव : अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा मधुपुर के सभी पंजीकृत संस्थाओं से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई। इनके द्वारा सभी समितियों को निदेश दिया गया कि वे सभी अपने पंडालों में सुरक्षा के दृश्टिकोण से सारी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करा लेंगे। अग्निशामक पदाधिकारी, नियंत्रण कक्ष इत्यादि के साथ समन्वय बना कर रखेंगे। पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ता रखेंगे तथा सभी को प्रोपर ड्रेस, आई कार्ड उपलब्ध करायेंगे, जिसमें उनकी पहचान हो सके। साथ हीं सभी का कार्य आवंटन भी कर देंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बतलाया गया कि नवरात्रा के दौरान कई मजिस्ट्रेट कि प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो जिले के सभी पंडालों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं की जाँच करेंगे। अतएव आप सभी समिति इसमें उनका सहयोग करें। कोई भी तीव्र गति से या फिर शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाऐंगे, पकड़े जाने पर विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी समितियों एवं शहरवासियों से अपील की कि दुर्गा पूजा हर्शोंल्लास एवं सौहार्द्र का पर्व है। इसे हम सबको मिलकर एवं प्रेम के साथ मनाना चाहिए। साथ हीं उनके द्वारा सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने पंडाल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ख्याल रखेंगे तथा पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान, सफाईकर्मी की भी व्यवस्था रखेंगे। इधर, करौं थाना परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, करौं एवं थाना प्रभारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर षांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पंजीकृत संस्थाओं से षांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई। साथ हीं सभी समितियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी अपने पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्थाएँ सुनिष्चित करा लेंगे एवं पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ता रखेंगे तथा सभी को प्रोपर ड्रेस, आई कार्ड उपलब्ध करायेंगे, जिसमें उनकी पहचान हो सके। इसके अलावा सभी पूजा समितियों को निदेष दिया गया कि वे सभी अपने पंडाल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ख्याल रखेंगे तथा पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान, सफाईकर्मी की भी व्यवस्था रखेंगे। सारठ थाना परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सारठ एवं थाना प्रभारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर षांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पंजीकृत संस्थाओं से षांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई। साथ हीं सभी समितियों को निदेष दिया गया कि वे सभी अपने पंडालों में सुरक्षा के दृश्टिकोण से सारी व्यवस्थाएँ सुनिष्चित करा लेंगे एवं पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ता रखेंगे तथा सभी को प्रोपर ड्रेस, आई कार्ड उपलब्ध करायेंगे, जिसमें उनकी पहचान हो सके। इसके अलावा सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी अपने पंडाल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ख्याल रखेंगे तथा पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान, सफाईकर्मी की भी व्यवस्था रखेंगे।
Share This Article