झारखंड में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होगी मददगार
झारखंड में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होगी मददगार
सिटी पोस्ट लाइव : हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गयी है। झारखंड के लातेहार जिला से इस कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस सेवा से मरीजों को गांवों के संकीर्ण रास्तों से होकर अस्पताल तक पहुंचने की सुविधा मिल सकेगी और समय रहते इलाज भी मिल जायेगा। प्रथम चरण में 20 बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है। इसे तैयार करने की जिम्मेदारी रांची के हरमू किशोरगंज स्थित प्रेमसंस होंडा को दी गयी है। शोरूम के सेल्स मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शोरूम द्वारा तैयार की गयी बाइक एंबुलेंस का डेमो लोहरदगा के सुदूर क्षेत्र में किया गया था, जहां इसके उपयोग को सफल पाया गया।इसकी सफलता को देखते हुए लातेहार डीसी एवं डीटीओ ने इसे अपने जिला में आरंभ करने की पहल की, जिसके बाद अब तक 11 बाइक एंबुलेंस की सेवा लातेहार की जनता को मिल रही है। उन्होंने बताया कि 125 सीसी होंडा शाइन बाइक को एंबुलेंस के रूप में तैयार किया गया है.ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है, जिससे मरीजों को अस्पातल तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है। कभी-कभी मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। ऐसे में यह सुविधा काफी कारगर साबित होगी।बाइक एंबुलेंस सेवा लोगों को चिकित्सीय सुविधा देने के लिए आंरभ की गयी है।ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्र जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है, ऐसे स्थानों पर पहुंचकर ये बाइक एंबुलेंस मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का काम करेंगी।इस बाइक एंबुलेंस को चलाने की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के जवानों को दी गयी है।ये जवान लातेहार के किसी भी स्थान में मरीज की सूचना मिलने पर तत्काल वहां पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं। यदि मरीज को तुरंत इलाज की आवश्यकता हो, तो बाइक में यह सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।