आरा-पटना रोड पर स्कॉर्पियो-ऑटो में टक्कर, 6 स्कूल जा रहे छात्र जख्मी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव :आरा-पटना रोड पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बच्चों को स्कूल ले जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी| हादसे में ऑटो चालक समेत 6 स्कूली छात्र जख्मी हो गए|ऑटो बच्चों को लेकर बिहटा चौराहा स्थित सॉफ्टटच इंटरनेशनल स्कूल जा रहा था| इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो और ऑटो को जब्त कर लिया है| घायल छात्रों की स्तिथि अभी सामान्य है, वहीं ऑटो चालक शंकर को गहरी चोट आयी है  जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है|

Share This Article