दीपावली को लेकर नगर निगम की तैयारी, जगमग होगें गंगा रिवर फ्रंट और पहुंच पथ
सिटी पोस्ट लाइव : दीपावली से पहले गंगा रिवर फ्रंट को सजाने संवारने का काम शुरू हो चूका है. इसबार गंगा घाट के पहुँच पथ से लेकर गंगा घाट लाइटों से जगमग होगें. कलक्ट्रेट से लेकर नौजर घाट तक गंगा घात को जगमग करने का काम शुरू है. बांकीपुर अंचल में शनिवार को आयोजित बैठक में नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने अधिकारियों के साथ राजधानी की स्वच्छता को लेकर बैठक की और उन्हें साफ़ सफाई से लेकर तमाम स्वच्छता के मानदंडों पर खरा उतरने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव में लापरवाही बरतने पर नगर प्रबंधक को फटकार लगाई. नगर आयुक्त ने सभी वार्डो में मजदूर से लेकर सुपरवाइजर को वर्दी में ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया है.उन्होंने बिना वर्दी के सफाई करते दिखने वाले मजदूरों के खिलाफ कारवाई की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो नगर प्रबंधक पर कार्रवाई होगी. बांकीपुर अंचल में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को अविलंब सभी वार्डो के लिए एक-एक एंटी लार्वा छिड़काव मशीन रखकर युद्ध स्तर पर छिड़काव कराने का निर्देश दिया. नगर प्रबंधक को हर दिन सभी पार्षदों से दो-दो मिनट बात कर समस्याओं को लेकर चर्चा करने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त ने गली से मुख्य सड़क तक सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि गंदगी फैलाने वाले सरकारी संस्थानों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है.नगर आयुक्त ने पीएमसीएच के किनारे गंदगी को लेकर सिटी मैनेजर को साफ़ सफाई का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने व्यावसायिक इलाकों में रात में सफाई कराने का निर्देश को दिया है. वार्ड 47 पार्षद सतीश गुप्ता के सवाल पर बाजार समिति के लिए एसडीओ से बात करने को लेकर ईओ को निर्देश दिया.अंबेडकर नगर को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश भी दिया. वार्ड 41 की पार्षद कंचन कुमारी की शिकायत पर उन्होंने डेवलपमेंट एरिया की लाइटिंग कराने का निर्देश दिया .