कुर्सी के लिए मंच पर ही आपस में भीड़ गये जदयू नेता,खूब उछली कुर्सियाँ
सिटी पोस्ट लाइव : जदयू पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में शनिवार को मंच पर बैठने को लेकर जदयू के दो नेता आपस में ही भीड़ गये. इस दौरान जदयू नेताओं ने आपस में खूब धक्का मुक्की की. मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेता जदयू सांसद आरसीपी सिंह की मौजूदगी में ही मंच पर भिड़ गए थे. विवाद बढ़ा तो जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल ने कुर्सी फेंक दी.
बता दें शनिवार को बगहा नगर भवन में जदयू के पंचायत अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी ,जिसमे जदयू नेता व सांसद आरसीपी सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर बैठने को लेकर जदयू के स्थानीय नेताओं के बीच जमकर धक्का- मुक्की हुई. सांसद की मौजूदगी में ही बात इतनी बढ़ गई कि जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल ने कुर्सी फेंक दी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे.
विवाद को बढ़ता देख शांतिपूर्ण तरीके से सम्मेलन कराने एवं अतिथियों की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस अधिकारी व जवानो ने बीचबचाव करने का प्रयास किया परन्तु दोनों नहीं माने. एसडीपीओ संजीव कुमार के कहने पर भी नेताओं की धक्का- मुक्की बंद नहीं हुई तो अंत में सांसद आरसीपी सिंह को ये सब देखकर खड़ा होना पड़ा. फिर उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री मदन सहनी, खुर्शीद आलम और ऋषिदेव के साथ पूर्व सांसद वैद्यनाथ महतो भी मंच पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें – 40 बोतल शराब के साथ सिवान में राजद नेता राजेश यादव गिरफ्तार