फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे कांग्रेसी

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव :बिहार की राजधानी पटना से सटा फुलवारीशरीफ का खनखाह मुजीबिया शुरू से ही राजनीति का केंद्र रहा है.चुनाव आते ही यहाँ हर दल के नेता अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पहुँचने लगते हैं. यहाँ का खानकाह मुजीबिया, शीश महल, शाही साँगी मस्जिद, इमरात शरीयत की तीव्रता भारत में सूफी संस्कृति का जन्म और विकास के साथ जुड़ा हुआ है. इसका एक लंबा धार्मिक इतिहास है. प्राचीन समय के सूफी संतों के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक फुलवारी शरीफ एक ऐसा क्षेत्र था जहां सूफी संतों ने प्रेम और सहनशीलता का संदेश फैलाया था.लेकिन अब यह चुनाव में  राजनेताओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ-स्थल बन जाता है.बुधवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह के साथ पहुंचे.इमारत –ऐ-शरिया में ईन दोनों नेताओं का फुल माला के साथ स्वागत किया गया .मुस्लिमों के धामिक आस्था के केंद्र माने जानेवाले मनेरशरीफ दारगाह पर दोनों नेताओं ने चादर चढ़ाई और बिहार की खुशहाली और सद्भाव के माहौल के लिए दुवा मांगी.अपनी  पार्टी के ईन दो बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मदनमोहन झा ,विधायक शकील खां ,बनती चौधरी और आईटी सेल के प्रमुख संजीव सिंह समेत पार्टी के कई नेता कार्यकर्त्ता भी मौजूद  थे.

Share This Article