छात्र रहें सावधान, यूजीसी ने जारी की 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : फर्जी विश्वविद्यालयों के धोखे से छात्रों को सावधान करने के लिए यूजीसी ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। इनमे से ज्यादातर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि ‘विद्यार्थियों और आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं। इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है।’

यह हैं 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट –

1.मैथिली विश्वविद्यालय / विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार।

2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दारागंज, दिल्ली।

3. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली।

4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली।

5. एडीआर-सेंट्रिक जुरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8 जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110008।

6. भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली

7. विश्वकर्मी ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-रोज़गार, इंडिया, रोज़गार सीवासन, 672, संजय एन्क्लेव, ओप। जीटीके डिपाट, नई दिल्ली 110033

8. अध्यात्मिक विद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, चरण -1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिथला, रोहिणी, दिल्ली -110085

9. बदग्नवी सरकार विश्व ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम (कर्नाटक)

10. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनमट्ट, केरल

11. राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर

12. भारतीय चिकित्सा संस्थान, 80, चौरंगी रोड, कोलकाता- 20।

13. वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड बुइलटेक सराय, दूसरा मंजिल, ठाकुरपुकुर, कोलकाता -700063।

14. वाराणस्य संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, यूपी / जगतपुरी, दिल्ली।

15. महिला ग्राम विद्यापिठ / विश्व विद्यालय, (महिला विश्वविद्यालय) प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)

16. गांधी हिंदी विद्यापिठ, प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)

17. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

18. नेताजी सुभाषचंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, (यूपी)।

19. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसिकलान, मथुरा (यूपी)।
20. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ (यूपी)।

21. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, संस्थागत क्षेत्र, खोडा, मकानपुर, नोएडा, चरण -2, (यूपी)

22. नबभारत शिक्षा परिषद, अनुपूपना भवन, प्लॉट संख्या 242, पनीटंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला -769014।

23. उत्तर उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय रोड बरिपदा, जिला। मयूरभंज, ओडिशा -757003

24. श्री बोधी अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, सं। 186, थिलसपेट, वज़ुथवूर रोड, पांडिचेरी -605009

 

Share This Article