खगड़िया : एक लाख रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़े असिस्टेंट कमिश्नर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को खगड़िया के सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत चतुर्वेदी को विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर लिया. पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों असिस्टेंट कमिश्नर को पकड़ा है. विभाग ने शशिकांत चतुर्वेदी को चित्रगुप्त नगर स्थित उनके सरकारी आवास से एक लाख रुपये घूस लेते हुए दबोचा और पटना लेकर चली गई.
बताया जा रहा है कि सैनिक ऑटो एजेंसी के मालिक राहुल कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि सेल टैक्स कमिश्नर 15 लाख रुपये टैक्स को 12 लाख रुपये में सेटेलमेंट करने के नाम पर दो लाख रुपये की घूस मांग रहे हैं. शिकायत के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और कार्रवाई की. विजिलेंस की इस कार्रवाई के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर चतुर्वेदी रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिये गए. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में विजिलेंस की टीम के हत्थे कई सरकारी बाबु चढ़ चुके हैं, लेकिन घूसखोरी का यह काला कारोबार करने से अफसर बिल्कुल नहीं कतराते. जिसका परिणाम है कि फिर एक अफसर निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा है.