दरभंगा : बिहारियों की दुर्दशा से नाराज जाप कार्यकर्ताओं ने विजय रूपानी का फूंका पुतला
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात से पलायन कर रहे खासकर बिहारियों की दुर्दशा पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक दरभंगा जिला के कार्यकर्ताओं ने, गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री विजय रूपानी का आयकर चौराहे पर पुतला दहन किया. जिसकी अध्यक्षता दरभंगा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल सलाम उर्फ मुन्ना खान कर रहे थे. पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए डॉक्टर मुन्ना खान ने कहा कि बिहार के मेहनतकस लोग गुजरात ही नहीं बल्कि देश के हर प्रांत में जाकर ईमानदारी से मेहनत की वजह से अपनी पहचान बनाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में बिहार के लोग निष्ठा और ईमानदारी से उस प्रांत की तरक्की के लिए अपना योगदान देते हैं.लेकिन उस प्रान्त के लोग बाद में उन्ही मेहनती बिहारियों को मारपीट कर उनका सामान लूटकर बेघर कर देते हैं. अगर कोई दोषी है तो उस व्यक्ति को सजा होनी चाहिए ना कि इस तरह सभी पर जुल्म व सितम करना चाहिए. मोदी सरकार अगर इस पर तुरंत हस्तक्षेप नहीं करती है तो जब भी किसी गुजराती का दरभंगा जिला में कोई कार्यक्रम होगा तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इसका विरोध किसी भी हद तक करेगी. वहीं दूसरी और पुतला दहन में मौजूद पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ चुनमुन यादव जी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, कि गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी हमारे संपर्क में बने हुए हैं मगर फिर भी बिहारियों का पलायन ट्रेन भर भर कर जारी है.
गुजरात के अफसरों को हिदायत देते हुए पार्टी के युवा जिला उपाध्यक्ष इस्माइल अख्तर ने कहा कि केंद्र में बैठे गुजरातियों को वक्त रहते समझ में नहीं आया तो आगे इसका नतीजा भुगतने को वे तैयार रहें. पुतला दहन में पुतुन बिहारी, चंद्रकांत सिंह यादव, कमलेश सिंह यादव, मो.नोशाद, दस्तगीर अंसारी, आसिफ हसनैन, मो.अरमान, मो.काशिफ, मिनातुल्लाह अंसारी, सुमन झा, मो.नफीस, दिलीप राय, विजय यादव, सैयद खलिकुजमा उर्फ पप्पू, पिंटू खान, विकाश गुप्ता, नय्यर रजा, टुन्ना भाई, इसराफिल, मो.सहीद अश्वनी राय आदि कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर बिहारियों के मान सम्मान को ठेश पहुंचाने पर गुजरात सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.