मुंगेर : पुलिस ने सुबह दिया फूल, शाम को लिया पैसे वसूल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, मुंगेर : मुंगेर में मंगलवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें हेलमेट नहीं पहनने वाले चालक से आर्थिक दंड स्वरूप राशि वसूली गई. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक रिजवान अहमद खान, इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राजेश राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.बताते चलें कि मंगलवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चालकों को फूल देकर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की, जबकि शाम को हेलमेट नहीं पहनने वालों से आर्थिक दंड की वसूली की गई. इससे वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा गया. लोगों का कहना था कि जब यातायात सप्ताह पुलिस मना रही है और लोगों को यातायात नियमों का पालन करना सिखा रही है. ऐसे में अचानक शाम को फाइन कटना कहां का न्याय है. बता दें कि मुंगेर पुलिस अधीक्षक के  निर्देशानुसार जिनके पास पैसे नहीं है उनके द्वारा एक पेड़ लगाया जाएगा लेकिन यहां पर  गाड़ी चालकों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. अनुमंडल नजारत में तीन हजार रुपये आर्थिक दंड की वसूली हुई इसके अलावा अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना पुलिस द्वारा भी आर्थिक दंड की वसूली कर रसीद वाहन चालकों को दी गई।

Share This Article