श्याम रजक ने की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव : नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के विवादित बयान के बाद बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है| एक तरफ  जहां विपक्षी पार्टी के नेता नीतीश सरकार को घेरने में लगी है वहीं जेडीयू केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का दवाब बनाने में लग गई है| जेडीयू नेता श्याम रजक ने नीति आयोग के बयान को सही ठहराते हुए एक बार फिर से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा दी है| श्याम रजक ने कहा कि बिहार शुरू से पिछड़ा राज्य रहा है और यही कारण है कि हम केंद्र से लगातार विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं| गौरतलब है कि नीति आयोग के सीईओ ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एक समारोह में कहा था कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से तरक्की कर रहे हैं, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा बना हुआ है, जिसके बाद से उनकी बयान कि काफी आलोचना शुरू हो गई थी|

Share This Article