यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर ATM काटनेवाले दो शातिर धराये, मनु महाराज ने कराया लाइव डेमो

City Post Live

यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर ATM काटनेवाले दो शातिर धराये, मनु महाराज ने कराया लाइव डेमो

सिटी पोस्ट लाइव : यूट्यूब चोरों और लूटेरों के लिए प्रशिक्षण का एक बड़ा जरिया बन गया है. अब अपराधी यूट्यूब से अपराध की तरकीब सिख रहे हैं. पटना पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग को धर दबोचा है जो यूट्यूब से एटीएम काटना सीखा और फिर उसे कईबार सफलतापूर्वक आजमाया भी.एटीएम काटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशो फुलवारी शरीफ पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एसएसपी मनु महाराज खुद भी फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे. यहां उन्होंने दोनों शातिरों से ऑनस्पॉट एटीएम में लाकर डेमो कराया.

पुलिस के अनुसार जब एटीएम काटने की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे थे उसी समय पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई. छः इंच और एटीएम काटना बाकी था. अगर थोड़ी देर होती पुलिस के पहुँचने में तो चोर एचडीएफसी के लाखों रुपए लुट जाते. एसएसपी को दोनों बदमाशों ने  डेमो के जरिये दिखाया कि कैसे वे लोग एटीएम काटकर रूपये लूटना चाह रहे थे. इसी एटीएम को एक साल पहले भी लूटने का प्रयास किया था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ा था. एटीएम काटने में गैस क़टर, गैस सिलेंडर समेत अन्य औजारों का इस्तेमाल करके भी दिखाया.

गिरफ्तार एटीएम लुटेरों में सब्जीबाग़ के परवेज बुक डीपो के संचालक स्व. परवेज अख्तर का पुत्र सहरोज अख्तर और खगौल का इतिहान खान शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है. ये दोनों जमाल रोड के प्रीति इंटरप्राईजेज और गर्दनीबाग के एआर गैस एजेंसी के कर्मचारी  हैं. यहीं से दोनों लुटेरों को गैस सिलेंडर, क़टर और अन्य सामान मिला था. सहरोज अख्तर मनिपाल यूनिवर्सिटी से BSc-IT जबकि इतिहान पटना कॉलेज से बीए पास कर चुका है.पकडे गये दोनों बदमाश दुपहिया, चार पहिया वाहन चुरा कर Olx पर बेचने के मामले में भी पहले जेल जा चुके हैं. पुलिस के अनुसार साल 2017 में रिहा होकर बाहर आकर यूट्यूब से एटीएम काटने की ट्रेनिंग लेकर रुपए लूटने का काम शुरू कर दिया.

एटीएम काटकर रुपए उड़ाने में रंगे हाथ पकडे गये सहरोज अखतर और एहतेशाम अहमद दिन में एटीएम की रेकी करते थे. रात में वैसे एटीएम को लूटने की कोशिश करते थे जहाँ कोई सिक्युरिटी गार्ड न हो. दोनों बदमाश इतने शातिर थे कि लूटने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया था ताकि उनका काला चेहरा बेनकाब न होने पाए. इन्होने सोमवार की रात ग्यारह बजे सबसे पहले एटीएम लूटने में प्रयुक्त गैस सिलेंडर को एक गली में रख दिया. फिर आधी रात का इन्तजार किया. आधी रात करीब ढाई बजे एटीएम में इतिहान हेलमेट पहनकर दाखिल हुआ और अन्दर से शटर गिरा दिया. इस दौरान उसका साथी सहरोज बाहर पहरा दे रहा था.

यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर ATM काटनेवाले दो शातिर धराये, मनु महाराज ने कराया लाइव डेमो

इसी दौरान थाने की गश्ती टीम को आते देख सहरोज भागने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ. फिर एटीएम के करीब आने पर पूरा मामला साफ़ हो गया. गश्ती दल ने एटीएम के अंदर से रंगे हाथ इतिहान को गिरफ्तार कर लिया. गैस कटर और गैस सिलेंडर समेत एटीएम काटने में प्रयुक्त अन्य सामानों को भी बरामद कर लिया. बाद में इतिहान की निशानदेही पर सहरोज अख्तर को भी बीएम दास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसकी स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया जिससे दोनों एटीएम के पास पहुंचे थे.

Share This Article