तबरेज के बाद अब कुख्यात बिपुल सिंह की दानापुर में सरेआम हत्या से दहली राजधानी

City Post Live

तबरेज के बाद अब कुख्यात बिपुल सिंह की दानापुर में सरेआम हत्या से दहली राजधानी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आई है. दानापुर इलाके में कुख्यात विपुल सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. विपुल सिंह अभी तीन दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. तबरेज आलम के बाद अब अपराधियों ने राजधानी में अब दूसरी बड़ी हत्या की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.इस हत्या के बाद से ईलाके में गैंग वार छिड़ जाने की आशंका लोगों को सताने लगी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना जिले के नौबतपुर इलाके का आतंक विपुल सिंह तीन दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. दानापुर के सगुना मोड़ स्थित खगौल डीएवी स्कूल के पास अपराधियों ने विपुल सिंह को गोलियों से भून दिया था. सूत्रों के अनुसार विपुल सिंह की हत्या की साजिश पहले से रच ली गई थी. अपराधियों की यह सूचना थी कि विपुल सिंह डीएवी स्कूल के पास रहता है. जैसे ही विपुल आज अपने घर से निकला पहले से घात लगाए अपराधियों ने विपुल सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई.

वारदात के बाद विपुल सिंह को जैसे-तैसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विपुल सिंह की हत्या को गैंगवार से जोड़ कर देखा जा रहा है. लेकिन मरनेवाला अपराधी है इसलिए पुलिस की चिंता कम नहीं हो जानी चाहिए. जिस तरह से दिन दहाड़े पटना में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े ही हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है .लेकिन अभीतक हत्या का कोई क्लू हाथ नहीं लगा है.

Share This Article