पटना : प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा बिहटा प्रखंड मुख्यालय
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला का बिहटा प्रखंड मुख्यालय प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। एक तरफ प्रखंड के बीडीओ गांव-गांव घूमकर लोगों को शौचालय निर्माण के साथ साथ स्वक्छ्ता अभियान के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं, लेकिन खुद उनके कार्यालय का शौचालय गंदगी का एक बड़ा उदाहरण पेश कर रहा है। जब इस बाबत बिहटा ब्लॉक के बीडीओ विभेष आनंद से पूछा तो उन्होंने इस बात को ये कहकर टाल दिया कि ब्लॉक का शौचालय काफी पुराना है।बीडीओ साहब ये भूल गए कि स्वच्छता पहले खुद के घर से शुरू होती है, तभी दूसरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा सकता है. लेकिन विडिओ साहब को बस खानापूर्ति करने से मतलब है. हालांकि वे कार्यालय में गंदगी की बात मानते हैं लेकिन दूसरी तरफ उनका कहना है कि बिहटा प्रखंड में पहले गंदगी रहती थी, पर अब सबकुछ ठीक कर लिया गया है. लेकिन शौचालय को देखकर ये लगता है कि बिहटा ब्लॉक में सबकुछ ठीक नहीं है।इधर पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि बिहटा ब्लॉक का शौचालय इतना गन्दा है कि इसका इस्तेमाल करना तो दूर यहाँ खड़ा रहना भी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि पहले ब्लॉक मुख्यालय की सफाई होगी तभी पंचायत सुधरेगा और सरकार का स्वच्छता अभियान सफल हो पायेगा। बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मंच से स्वच्छता अभियान की बात करते हैं, हर किसी से अपने घर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों के साथ साथ पूरे समाज को स्वच्छ रखने की अपील करते है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी लगाया गया है पर क्या हर जगह के पदाधिकारी और सरकारी कर्मचारी इस अभियान को गंभीरता से ले रहे है। बिहटा ब्लॉक ऑफिस के शौचालय को देखकर तो ऐसा नहीं लगता।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट