फिरोज आलम .
सिटीपोस्टलाईव :अगर आपको हज यात्रा पर जाना है तो अभी से तयारी में जुट जाइए . हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 2018 की हज यात्रा के लिए रकम का एलान कर दिया है. बिहार हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन के अनुसार 2018 में गया से ग्रीन कैटेगरी में हज यात्रा पर जाने वाले यात्री को 2 लाख 77 हजार 800 रुपये और अजीजिया कैटेगरी के लिए 2 लाख 43 हजार 650 चुकाने होंगे.
2018 हज यात्रा के आवेदनकर्ता दूसरी किस्त के तौर पर ग्रीन कैटेगरी के लिए 1 लाख 96 हजार 800 व अजीजिया कैटेगरी के लिए दूसरी किस्त की रकम 1 लाख 62 हजार 650 रुपये 23 मई तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक या यूनियन बैंक की शाखा में जमा कर देना होगा. कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार इसबार सभी ख्वाहिशमंदों को ग्रीन कैटेगरी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पिछले वर्ष ज्यादातर ग्रीन कैटेगरी के ख्वाहिशमंद हज यात्रियों को अजीजिया कैटेगरी में तब्दील कर दिया गया था जिससे वो काफी दुखी और नाराज थे.लेकिन इसबार यह परेशानी नहीं आएगी.
गौरतलब है कि मक्का के खान-ए-काबा के नजदीक एक किलोमीटर के अंदर परिधि में ठहराए जाने वाले हज यात्रियों को ग्रीन कैटेगरी की सुविधा वाला कहा जाता है और जिन्हें खान-ए-काबा के एक किलोमीटर बाद ठहरने की सुविधा दी जाती है उसे अजीजिया कैटेगरी के नाम से जाना जाता है.सबसे ख़ास बात अजीजिया कैटेगरी के लोगों को खान-ए-काबा तक लाने के लिए सवारी की सुविधा निश्शुल्क दी जाती है जबकि ग्रीन कैटेगरीवालों को खुद व्यवस्था करनी होती है.