सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले में तीन दिवसीय होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा और उनके सहयोगी दलों में ख़ासा उत्साह है। जगह जगह पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाये गए हैं। इनमें जदयू अपने सभी सहयोगियों पर भारी पड़ रही है। बिहार में चल रहे तीन दिवसीय विजयोत्सव कार्यक्रम में गठबंधन धर्म का पालन होता नहीं दिख रहा है। जिले के विभिन्न जगहों पर लगाये गए बड़े-बड़े होडिंग के पोस्टरों में से भाजपा गायब दिख रहे हैं. सिर्फ भाजपा ही नहीं किसी भी दल के नेता को बैनर एवं पोस्टर पर जगह नही दी गई। इस तरह के किये गए कार्यों से भाजपाइयों में अंदर ही अंदर रोष व्यप्त है लेकिन खुल कर कुछ कहने से परहेज कर रहे है।ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे तीन दिवसीय राजकीय समारोह के रूप में विजयोत्सव को लेकर एनडीए के नेताओं समेत भोजपुर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर जगह-जगह पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाये गए हैं।
सबसे ज़्यादा परिवर्तन इस बार ये देखने को मिल रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग में भाजपा समेत सहयोगी पार्टी के नेताओं का चेहरा भी ग़ायब है। भाजपा नेताओं का कहना है कि हम लोगों ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना है और अगर सिर्फ नेता का फोटो हो तो कोई परेशानी की बात नहीं है।हालांकि उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता होने के नाते यह लालसा तो जरूर होती है कि हमारे नेता का भी फोटो लगे, लेकिन पार्टी का निर्णय सर्वोपरी है। इस सन्दर्भ में जब राजद विधायक रामविसुन सिंह लोहिया से बात की गई तो उनका कहना था कि नीतीश कुमार आज भी महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं क्योंकि अभी तक स्तीफा नही दिया है अगर स्तीफा देकर चुनाव लड़ते और सरकार बनाते तो हमारे गठबंधन में नहीं होते।
(Edited By Avinash)