नीतीश के आरोपों पर अब सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से आ गई है ये सफाई

City Post Live

नीतीश के आरोपों पर अब सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से आ गई है ये सफाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच तल्खी जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में गडकरी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने गडकरी का नाम लिए वगैर कहा कि ‘पता नहीं मंत्री उनसे काम करने का वादा तो करते है लेकिन वो काम हो नहीं पा रहा है’. नीतीश ने केंद्रीय मंत्रालय पर बिहार का बकाया 970 करोड़ रुपए नहीं देने का भी आरोप लगाकर एक तरफ से केंद्र सरकार से अपनी नाराजगी का इजहार कर दिया था.

नीतीश के गड़करी पर लगाए गए आरोपों के बाद सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने सफाई दी है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि बिहार सरकार के फंड से नेशनल हाइवे के 970 करोड़ रुपए के मरम्मत का काम कराया है. लेकिन केंद्र सरकार से पिछले 2 साल में नेशनल हाइवे के मरम्मत के काम का पैसा अब तक नहीं मिला है. मंत्रालय ने कहा है कि हकीकत ये है कि ये पैसा यूपीए सरकार के दौरान का है,जिसको अक्टूबर 2011 में तत्कालीन सड़क परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने नीतीश को पत्र लिखकर देने में असमर्थता जताई थी. सीपी जोशी ने केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में नेशनल हाईवे की सड़कों की मरम्मत का पैसा देने में प्रक्रियात्मक ( procedural) दिक्कतों का हवाला दिया था.क्योंकि सड़कों की मरम्मत के काम के पहले बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली थी.

केंद्र सरकार चाहे जो भी सफाई दे नीतीश कुमार ने यह कहककर अपनी नाराजगी सार्वजनिक कर दी है कि उनकी बातों पर केंद्र सरकार के अधिकारी हंसते हैं. यानी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते. गौरतलब है कि पिछले दिनों गडकरी ने नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साध दिया था. उन्होंने कह दिया था कि सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण में बिलम्ब को लेकर हजारों करोड़ की केन्द्रीय योजनायें बिहार में अटकी पडी हैं. उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि बिहार सरकार फंड का रोना रोटी है लेकिन जो उसका कम है, ठीक से नहीं कर पा रही है.

TAGGED:
Share This Article