IRCTC वेबसाइट को हैक कर टिकट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, दानापुर RPF ने दबोचा

City Post Live

IRCTC वेबसाइट को हैक कर टिकट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, दानापुर RPF ने दबोचा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दानापुर रेल डिवीजन में की आरपीएफ टीम को एक बड़ी सफलता मिली है.  रेलवे को चूना लगाने वाले शातिर दलालों के एक बड़े गैंग को आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा है. इस गैंग का कनेक्शन दिल्ली और कोलकाता से जुड़ा हुआ है. काफी दिनों से पुलिस इस गैंग के सदस्यों की तलाश में थी. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा के अनुसार ये शातिर टिकट प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग करता था.

आरपीएफ की टीम ने मौके से 51 रेलवे ई-टिकट बरामद किए. अधिकांश टिकट सेकेंड और थर्ड एसी के हैं. बरामद ई टिकटों का वैल्यू 1 लाख 65 हजार 599 रुपए है. टीम ने दलाल के पास से 3 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक, 01 लैपटॉप और 16 हजार 470 रुपए बरामद किए.पकड़े गए दलाल का नाम सीतश कुमार है, जो हसनपुरा का रहने वाला है. ये पटना ट्रैवल सर्विसेज के नाम पर अपनी दुकान चला रहा था.आरपीएफ और सीआईबी की टीम पिछले कई दिनों से इसकी कुंडली खंगाल रही थी. शुक्रवार को राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी आरआर कश्यप और सीआईबी की टीम ने इसके ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान दलाल तो पकड़ा ही गया. साथ ही गलत तरीके से रेलवे को चूना लगाने के ठोस सबूत भी मिले.

यह गैंग आईआरसीटीसी वेबसाइट को डिस्टर्ब कर ई टिकट निकाल लिया करता था. इस वजह से आम पैसेंजर्स को टिकट नहीं मिल पाती थी. इसके पास से 113 अलग—अलग नाम के आईडी भी बरामद किए गए हैं. रेलवे अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. आरपीएफ की टीम अब दलालों के इंटर स्टेंट कनेक्शन वाले इस गैंग में को पूरी तरह से खंगालने में जुटी है.पुलिस का कहना है कि पूछताछ से और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Share This Article