बहुजन आजाद पार्टी ने एससी, एसटी,ओबीसी के लिए मांगा 85 फीसदी आरक्षण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आईआईटी के 50 पूर्व छात्रों ने अपनी नौकरी छोड़ राजनीतिक दल बनाया है। पार्टी शेड्यूल कास्ट, शेड्यूट ट्राइब और पिछड़ा वर्ग के लोगों के अधिकार के लिए काम करेगी। खबरों के मुतबिक राजनीतिक दल बहुजन आजाद पार्टी (बाप) ने पिछड़ी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बढ़ाए जाने की मांग की है। ‘बाप’ ने मांग की है कि कि पिछड़ों और दलितों को मिलने वाले आरक्षण की सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया जाए। पार्टी का कहना है कि सवर्णो के लिए15 फीसदी जगह बहुत हैं। पार्टी नेताओं ने न्यायपालिका, पदोन्नति और निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की मांग की है ताकि दलितों और पिछड़ों का भी विकास हो सके। पार्टी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से इलेक्शन लड़ने की शुरुआत करेंगे और उसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव में भी पार्टी उतरेगी।

Share This Article