पासवान के दामाद को मिली जमानत – चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जमानत मिल गई है| 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा बोचहां थाना में मामला दर्ज कराया गया था| साधु पर चुनाव प्रचार की गाड़ी में कागजात की मूल प्रति गाड़ी में नहीं लेकर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा था| बोचहां सुरक्षित क्षेत्र से अनिल कुमार साधु लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे|  मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चतुर्थ राजीव रंजन सिंह की कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद अनिल साधु को कोर्ट ने जमानत दे दी|

Share This Article