पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर,पंचायत प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं| पीएम मोदी मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस में शामिल होंगे। मोदी आज सुबह 11 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से उतरकर 12 बजे मंडला पहुंचेंगे और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज मंडला जिले के मनेरी में 120 करोड़ की लागत से बने एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम मंडला जिले के रामनगर में आयोजित किया गया है जिसमें लगभग 50 हजार से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे।

Share This Article