सपा में लौटने के लिए शिवपाल ने रखी मुलायम के सामने ये शर्त
सिटी पोस्ट लाइव :शिवपाल यादव ने भले ही सेकुलर मोर्चा नाम से अपनी पार्टी बना लिया हो लेकिन खबरों की माने तो अब भी शिवपाल यादव के दिल में कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी के लिए जगह बची है.इतना ही नहीं कई बार मुलायम सिंह यादव भी शिवपाल यादव को मनाने के असफल प्रयास कर चुके हैं .
दरअसल शिवपाल नहीं चाहते कि जनता में ये संदेश जाए कि वो मुलायम विरोधी हैं इसलिए अलग राह अख्तियार करने के बाद भी शिवपाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा कि वह समाजवादी पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के सामने शर्त रखी है, शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं इसी शर्त में समाजवादी पार्टी में आऊंगा कि मुझे अपने सारे अधिकार दिए जाएं. सपा अगर कोई भी कार्य करती है तो मेरे से भी राय ली जाए मेरे से भी पूछा जाए, मुझे भी सपा का कार्यकर्ता माना जाए मेरा भी सम्मान हो अगर मेरे भाई मुलायम सिंह यादव इन सभी शर्तों से सहमत हैं, तो मुझे समाजवादी पार्टी में जाने से कोई दिक्कत नहीं है, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पहले ही अखिलेश समेत पूरी पार्टी चाहती हैं कि शिवपाल सिंह यादव दोबारा से सपा के खेमे में शामिल हो जाएं ताकि पूरी समाजवादी पार्टी एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ सके.
शिवपाल यादव ने अपनी शर्तें रख दी है, और साथ ही वह समाजवादी पार्टी में जाने के लिए भी तैयार हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का इस पर क्या फैसला रहता है.
रिपोर्ट: नई दिल्ली,आशुतोष झा
यह भी पढ़ें – शत्रुधन सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना,कहा-“कहा – सब के सब लल्लू है”